कोहरे ने सिर्फ़ सफ़र की मुसीबत बढ़ाई हो ऐसा नहीं है ये कोहरा सब्ज़ियों की क़ीमत पर भी कहर बन कर टूटा है. चाहे मंडी तक माल पहुंचने की बात हो या खेत में फ़सलों पर पड़ रहे असर का मसला दोनों ही सूरतों में कोहरा, हमारी आपकी माली सेहत में सेंध लगाने को तैयार है.