तिहाड़ जेल प्रशासन पर बेहद सनसनीखेज़ आरोप लगे हैं. दो कैदियों ने अदालत से शिकायत की है कि जेल प्रशासन उनसे जेल के भीतर हत्या करवाना चाहता है. कैदियों ने बताया है कि कॉमनवेल्थ खेलों में हुए घोटाले में फंसे दो अधिकारियों की हत्या के लिए उन्हें हथियार भी मुहैया कराए गए हैं. हालांकि जेल प्रशासन ने इन आरोपों को झूठा करार दिया है.