बारिश भला क्या जाने जहां वो बरस रही है, वो आम है या फिर खास. ऐसी ही एक स्थिति बनी और अचानक बारिश में प्रियंका गांधी वाढरा भी नहीं बच पाईं. प्रियंका अपने भाई राहुल के साथ बच्चों के स्कूल गईं थी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने.