सलमान खान से घर जाकर उनसे मिलीं प्रियंका चोपड़ा. लगता पिछले काफी समय से दोनों में चली आ रही तकरार खत्म हो चुकी है. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान सुबह-सुबह प्रियंका चोपड़ा के साथ अपने ही बंगले के बाहर देखे गए. सलमान खान और प्रियंका ने अब तक गॉड तुसी ग्रेड हो, सलमा-ए-इश्क और मुझसे शादी करोगी फिल्म में एक साथ नजर आए हैं.