जांच एजेंसियां अब गद्दार माधुरी गुप्ता के नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है. उन सबकी कुंडली खंगाली जा रही है जो माधुरी गुप्ता के संपर्क में थे और इस कड़ी में जम्मू के एक डॉक्टर दंपति से लेकर सेना के एक ब्रिगेडियर तक का नाम सामने आ रहा है.