हमारी जिंदगी में बिजली की क्या अहमियत है इसका अंदाजा आज हिंदुस्तान की एक बड़ी आबादी को बखूबी पता चला. बिजली क्या गई पूरी व्यवस्था ही ठप पड़ गई. पानी का सप्लाई बंद हुआ तो पटरी पर चलती रेलगाडियां जहां थी वहीं रुक गई. उत्तरी ग्रिड में खराबी होने की वजह से ये हाल हुआ, जिसे अब ठीक कर लिया गया है.