मुंबई के आजाद मैदान में पुलिस और प्रदर्शकारियों में हुई झड़प अब शांत हो चुकी है. घटना दोपहर सवा तीन बजे की है, जब असम में हो रही हिंसा के खिलाफ लोग आजाद मैदान में जमा हुए थे. झड़प के दौरान बेकाबू भीड़ ने बेस्ट की बसों , पुलिस और मीडिया की गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया. केंद्र सरकार ने इस घटना पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है.