कुडनकुलम में न्यूकिल्यर पावर प्लांट का विरोध जारी है. गुरुवार करीब 200 प्रदर्शनकारी संमदर के किनारे जुटे है और विरोध के लिए जल समाधि की धमकी दे रहे है. प्रदर्शनकारियो की मांग है कि न्यूक्लियर प्लांट में FUELING के काम पर तुरंत रोक लगाई जाए.