केन्द्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे के संसदीय क्षेत्र में हो गयी अन्नागीरी. शहर में जन्मदिन मनाने पहुंचे शिंदे का जन्मदिन सड़क पर ही मना दिया छात्रों ने. ऐसा कदम विरोध में उठाया गया. छात्रों की शिकायत है कि खस्ताहाल सड़कें एक साल में आठ लोगों की जान ले चुकी हैं.