पेट्रोल महंगा हो गया, रसोई गैस पर सरकार की नजर लगने जा रही है और आपके घर का सपना रिजर्व बैंक के हिसाब-किताब से महंगा हो सकता है. महंगे पेट्रोल के झटके से आप अभी उबरे भी नहीं हैं कि आज शायद दो और झटके आपको लग जाएं. सरकार रसोई गैस में इतनी बढ़ोत्तरी कर सकती है, जितना कभी नहीं हुआ और हां, रिजर्व बैंक का एक फैसला आपके घर का सपना आज और महंगा कर सकता है.