पुणे बम धमाके में मारे गए लोगों की याद में शहर के फर्गुसन कॉलेज के छात्रों ने शांति मार्च निकाला. इस शांति मार्च में करीब 500 छात्र शामिल हुए. फर्गुसन कॉलेज से सुबह आठ बजे छात्रों का हुज़ूम हाथों में मोमबत्ती और विश्व शांति के संदेश लिखे बैनर लेकर निकाला. छात्रों ने जर्मन बेकरी धमाके में मारी गई अपने कॉलेज की छात्रा अनंदी को भी याद किया.