महाराष्ट्र के पुणे में एक भयानक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग जख्मी हो गए. पुणे में एक बस ड्राइवर ने करीब 40 गाडि़यों को टक्कर मार दी, जिससे बेहद गंभीर हादसा हुआ. बस राज्य परिवहन की बताई जा रही है. दुर्घटना के बाद बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. बहरहाल, हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.