कमजोर होते रुपये में कैसे आएगी मजबूती? क्या चढ़ते होम लोन से आम आदमी को निजात मिलेगी? क्या कार खरीदने की सोच रहे लोगों को सस्ता कार लोन का सपना पूरा होगा? तमाम सवाल हैं आज लोगों के मन में है क्योंकि आज आरबीआई नई क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान करने जा रही है. ऐलान के बाद लोगों को इन सवालों के जवाब मिल जाएंगे.