scorecardresearch
 
Advertisement

संघ और बीजेपी ने किया गडकरी का बचाव

संघ और बीजेपी ने किया गडकरी का बचाव

पूर्ति के पचड़े में पडे नितिन गडकरी को बड़ी राहत मिली है. बीजेपी की ओर से गडकरी के बचाव का मोर्चा खुद लालकृष्ण आडवाणी ने संभाल लिया. आडवाणी के मुताबिक बीजेपी के जरिए उठाए गए मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ही गडकरी पर आरोप लगाया जा रहा है. इस बीच संघ के प्रचार प्रुमख मनमोहन वैद्य ने कहा कि गडकरी मीडिया ट्रायल के शिकार हो गए.

Advertisement
Advertisement