बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री के उम्मीदवारों में एक बार फिर से गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी का नाम उछलने लगा है. इस बार मोदी का नाम किसी और ने नहीं बल्कि संघ ने खुद लिया है. संघ के मुखपत्र पांचजन्य में मोदी की जमकर तारीफ की गई है और उन्हें कुशल प्रशासक बताया गया है. पांचजन्य के संपादकीय में साफ लिखा गया है कि देश की जनता मोदी की राष्ट्रीय भूमिका के इंतजार में है.