आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद हत्याकांड में बडा खुलासा सामने आ रहा है. खुलासा ये कि शहला की मौत के बाद भी उनके मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जा रहा था. एक दो बार नहीं बल्कि शहला के फोन से कई बार फोन किए गए. गौरतलब है कि शहला की हत्या के बाद से फोन पुलिस के कब्जे में था. इस बीच शहला के भाई ने भोपाल पुलिस ने जांच पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं.