छात्र जीवन का सबसे डरावना खौफ है रैंगिंग. रैंगिंग को लेकर चाहे जितने नियम कानून बन गए या सख्तियां बरती जा रही हैं लेकिन रैंगिंग के चलते अब भी छात्रों को जान देनी पड़ रही है. ताजा मामला महाराष्ट्र के अहमदनगर का है. महाराष्ट्र के अमहमदनगर का रहने वाला प्रशांत चितलकर पूणे के फरग्यूसन कॉलेज में कानून विषय में द्वितीय वर्ष की पढाई कर रहा था.