रैगिंगने ले ली एक और जान. पटना मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर के छात्र सन्नी ने फांसी लगाकरजान दे दी. दोस्त और घरवाले सीनियर छात्रों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, हालांकि पुलिसने अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.