दुनिया में सबसे युवा नरेश, भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक ने गुरुवार को शादी की है और शादी का शाही रिसेप्शन में कांग्रेस युवराज राहुल गांधी सुबह ही थिंपु पहुंच गए. राहुल गांधी शाही रिसेप्शन में मेहमानों के साथ जमकर थिरके.