कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने इस चुनाव को जैसे प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है. राहुल बनारस में थे और सधे हुए अंदाज में पत्रकारों के हर सवाल का जवाब दिया. उधर अमेठी और रायबरेली में प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूरी तरह से मोर्चा संभाल रखा है. यहां प्रियंका अकेले नहीं हैं. उनके पति राबर्ट वाड्रा भी अमेठी पहुंच चुके हैं. साथ में प्रियंका की बेटी भी पहली बार दिखाई दे रही है चुनाव प्रचार में.