राहुल गांधी पीएम पद के लिए दीवाने नहीं हुए जा रहे हैं. उनकी दीवानगी तो यूपी में बदलाव के लिए है जिसपर पिछले 22 साल से अपराधियों की तरह शासन किया गया है. वाराणसी में एक प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने ऐसी बात कही. वैसे राहुल के पीएम पद को लेकर प्रियंका गांधी ने भी कुछ ऐसे ही बात कही थी रविवार को अमेठी में. पर एसपी का मानना है कि सबसे बड़ी क्रिमिनल कांग्रेस है. और बीजेपी कहती है कि सोनिया जी की आखिरी इच्छा राहुल को पीएम बनाना है.