भीख शब्द पर भड़की सियासत को दरकिनार करते हुए राहुल गांधी ने विरोधियों को जवाब दिया है. राहुल गांधी ने यूपी पहुंचते ही कहा कि फूलपुर में उन्होंने भीख वाली जो बात कही उसमें कुछ भी ग़लत नहीं था. बाराबंकी में रोड शो करने के बाद कैसरगंज में राहुल बोले कि भीख शब्द पर हल्ला मचाने वाले नेताओं ने कभी एसी गाड़ी से बाहर निकलकर पूछा नहीं होगा... लेकिन सच्चाई यही है कि ऐसे लोग यूपी से आते हैं.