कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी आज 41 साल के हो गए हैं. .इस मौके पर दिल्ली के दस जनपथ पर जोरदार जश्न का माहौल है. आज सुबह से ही कांग्रेस के कार्य़कर्ता यहां रंग बिरंगे अंदाज में राहुल का जन्मदिन मना रहे हैं. नाचते गाते सैकड़ों कार्यकर्ता दस जनपथ पर जमा हुए। पटाखे और जोरदार आतिशबाजी के बीच यहां मेले जैसा नजारा दिखा.