किसानों की आड़ में मायावती सरकार पर राहुल गांधी ने बोला है हल्ला. राहुल आज भट्टा परसौल के किसानों के साथ पीएम मनमोहन सिंह से मिलने पहुंचे. प्रधानमंत्री से उन्होंने किसानों के साथ हो रही ज्यादती की जिक्र किया. राहुल का दावा है कि य़ूपी में जमीन अधिग्रहण का विरोध करने पर महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है और पुरूषों की हत्याए.