कभी यूपी, कभी उड़ीसा.. कभी दलित बस्ती, कभी गांव की पगडंडी. राहुल गांधी सालों से देश की खाक छान रहे हैं, राजनीति का पाठ पढ़ रहे हैं लेकिन सालों की मेहनत के बाद अब लगता है कांग्रेस महासचिव बड़ा बोझ उठाने के लिए तैयार हैं, अब उनके कंधों पर देने की कोशिश हो रही है बड़ी जिम्मेदारी. खबरें हैं कि कांग्रेस के युवराज जल्द बन सकते हैं महाराज. कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर उन्हें सौंपी जा सकती है कांग्रेस की बड़ी जिम्मेदारी.