जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने झूठा बताया है. राहुल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि स्वामी ने जितने भी आरोप लगाए हैं वे सब पूरी तरह गलत और अपमानजनक हैं. उन्होंने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि कानून के मुताबिक जो भी रास्ते उनके सामने उपलब्ध हैं उन सबका इस्तेमाल करते हुए वह इन आरोपों का माकूल जवाब देंगे.