राहुल इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं. सुरक्षा का ख्याल रखे बिना लोगों के बीच जाने का राहुल का अंदाज नया नहीं है.जाहिर है, लोगों के करीब आने के लिए वो उनसे खुलकर मिलना पसंद करते हैं और यही उन्होंने पटना के वीमेंस कॉलेज में किया.