उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में राहुल गांधी ने मेहनत तो बहुत की लेकिन उसका फल बड़ा ही कड़वा निकला. दिल्ली में 2 दिनों की समीक्षा बैठक की पता चला कि अपने ही दिग्गज नेताओं के बड़बोड़ेपन ने पार्टी की नैयया डूबो दी. अब राहुल का गुस्सा अब उन कांग्रेसी नेताओं पर फूट सकता है और यूपी कांग्रेस कमेटी तक भंग हो सकती है.