राहुल गांधी की किसान संदेश यात्रा का आज तीसरा दिन है. सुबह-सुबह वे अलीगढ़ के कीरतपुर गांव की ओर निकल गए. कल राहुल ने 5 गांवों का रास्ता नापा. राहुल कह रहे हैं कि उनका मकसद किसानों को हक़ दिलाना है, लेकिन विरोधी पार्टियां कह रही हैं कि राहुल यूपी की सियासी ज़मीन पर वोट उगाने निकले हैं.