कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल के अपने व्यस्त कार्यक्रम में से थोड़ा समय निकालकर बंगाली व्यंजनों, खासतौर से सुक्तो, मोचा और चेलो कवाब का जमकर लुत्फ उठाया. राहुल की मेहमाननवाजी करने वाले रेस्तरां के कर्मचारी भी काफी खुश थे.