ये संयोग ही है कि जिस राहुल गांधी के कहने पर अशोक चव्हान को कभी महाराष्ट्र की कमान सौंपी गई थी वो आज मुंबई के करीब ही एक कार्यक्रम में मौजूद थे. महाराष्ट के दौरे पर गए राहुल ने कहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए जरुरी है कि मामलों पर सख्त औऱ तुंरत कार्रवाई हो. राहुल ने नासिक के एडिश्नल डीसी की हत्या के मामले पर भी हिन्दुस्तान को झकझोरनेवाला बय़ान दिया.