उमा भारती पर राहुल गांधी ने बाहरी होने का तीर चलाया जो उमा भारती को इस कदर चुभा कि उन्होंने तो राहुल गांधी के खिलाफ आलोचना का पुराण लिख डाला. साध्वी उमा के इस राहुल पुराण में वो नश्तर हैं जिनसे कभी कांग्रेस को गजब दर्द होता था.