राहुल की महापंचायत के लिए अलिगढ़ के नुमाइश ग्राउंड में तीन स्टेज बनाए गए थे. एक स्टेज सिर्फ राहुल गांधी के लिए था, उनकी सुरक्षा के इंतज़ामों को देखते हुए ये स्टेज खास तौर पर बनया गया था. दूसरा स्टेज कांग्रेस के नेताओं के लिए बनाया गया था और तीसरा स्टेज किसान नेताओं के लिए था. किसान नेताओं को अपनी बात रखने का पूरा मौका मिला इसलिए उनके लिए भी खास तौर पर स्टेज तैयार किया गया था.