यूपी में महादंगल शुरू हो चुका है. कांग्रेस फूलपुर से चुनावी कैंपेन की शुरुआत कर रही है. लेकिन मायावती लगी हुई हैं अपने पुराने समीकरण को फिर से एक करने में. अपने चार साल के दौरान जिस ब्राह्मण समाज को वो भूल गई थीं, अब कुर्सी की खातिर उनकी याद आने लगी है.