कानपुर में राहुल के रोड शो पर बवाल खड़ा हुआ है. प्रशासन ने राहुल को जहां से रोड शो की अनुमति दी थी, आरोप है कि राहुल का रोड शो उससे आगे जाकर शुरु हुआ. प्रशासन ने राहुल को कानपुर में कैंट थाने के सामने रॉकेट चौराहे से रोड शो की अनुमति दी थी लेकिन राहुल ने प्रशासन के आदेश को नहीं माना वे अपना काफिला लेकर अहिरवा चौराहे पर पहुंच गए.