रेलवे के तत्काल टिकट में जिस तरह दलालों की दबंगई जारी है, उससे तो फिल्मी नाम 'गैंग्स ऑफ तत्कालपुर', हकीकत में तब्दील हो गया है. राजधानी दिल्ली में भी तत्काल टिकट के दलालों का गिरोह सक्रिय है. आलम यह है कि आधी रात से लाइन में लगने के बावजूद लोगों को टिकट नहीं मिल रहा है.