थोड़ी देर की बारिश और पूरी दिल्ली की रफ्तार पर ब्रेक.. आखिर दिल्ली को क्या हो गया है. यहां बारिश से निबटने के सारे इंतजाम कहां धरे रह जाते हैं? बीतीरात दिल्ली की जो तस्वीर दिखी उसने वाकई सोचने पर मजबूर कर दिया है, क्या दिल्ली में सब ठीक है?