मुंबई में लोगों को मानसून के नाम से डर लगता है..और ये डर यूं ही नहीं है क्योंकि मानसून के दस्तक भर ने ही मायानगरी की सूरत बिगाड़ दी है. केवल दो घंटे की बारिश से मुंबई में कई जगहों पर दीवारें गिर गई. वहीं कई घरों में पानी भर गया.