मुंबई में जोरदार बारिश हो रही है. बारिश के चलते उड़ानों पर भी असर पड़ा है जबकि कई इलाकों मे पानी भरने की खबर है. मिलन सबवे, खार सबवे, अंधेरी सबवे पर पानी भरने से ट्रैफिक की रफ्तार भी धीमी हो गई है. इनके अलावा हिंदमाता और परेल इलाकों में भी कई जगह पानी भर गया है.