मुंबई में आज सियासी हलचल का दिन है. राज ठाकरे आजाद मैदान में रैली कर रहे हैं और इसे राज की राजनीति में अबतक की सबसे बड़ी रैली के रूप में देखा जा रहा है. एमएनएस मुंबई में पिछले दिनों हुई हिंसा के विरोध में रैली कर रही है. राज ठाकरे का का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार आजाद मैदान में हुई हिंसा को कंट्रोल कर पाने में नाकाम रही. राज की पार्टी महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटील और मुंबई के पुलिस कमिश्नर अरूप पटनायक के इस्तीफे की मांग कर रही है.