मुंबई की एक अदालत ने टीवी कलाकार राजा चौधरी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में10 फरवरी तकजेल भेज दिया. राजापर उनकी पूर्व पत्नी श्वेता तिवारी ने मारपीट का आरोप लगाया था. राजा के वकील बेल के लिएअर्जी दाखिल करेंगे.