टीवी पर इंसाफ करने वाली राखी सावंत बुरे झमेले में फंस गई हैं. राखी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. छोटे पर्दे के कार्यक्रम 'राखी का इंसाफ' में उन्होंने एक शख्स को नामर्द कहा था. बाद में लक्ष्मण नाम के इस आदमी की मौत हो गई थी. राखी के इंसाफ पर अब सवाल उठ रहे हैं.