आज रामनवमी है यानी नवरात्र का अंतिम दिन है. माता के नौवें रूप सिद्धिदात्री की आज पूजा हो रही है. हर साल चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी धूमधाम से मनाई जाती है. रामनवमी के दिन ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म हुआ था. देशभर के मंदिरों में भारी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. तड़के सुबह से ही माता के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.