योगगुरु बाबा रामदेव के दायें हाथ आचार्य बालकृष्ण तीन दिन बाद सामने आ गए. 4 जून की रात रामलीला ग्राउंड में हुई पुलिस कार्रवाई के बाद से वो नहीं दिखे थे, तो उन्हें लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया था. हरिद्वार में मीडिया के बीच आकर उन्होंने अपने ऊपर उठे तमाम सवालों के जवाब दिए और जवाब देते-देते रो भी पड़े.