रामदेव आए, रौनक लाए, जी हां, टीम अन्ना के अनशन के तीसरे दिन भी लोग बड़ी तादाद में दिल्ली के जंतर मंतर पर नहीं पहुंच रहे थे लेकिन दोपहर बाद अचानक योगगुरु रामदेव टीम अन्ना के मंच पर पहुंचे और साथ में आए हजारों समर्थक भी. आंदोलन की जो जगह पिछले 3 दिनों से थोड़ी विरान सी लग रही थी, उसमे पल भर में मानो हरियाली छा गई.