योग गुरु बाबा रामदेव ने फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को लूटने से फुर्सत नहीं है. कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए रामदेव ने कहा कि हिंदुस्तान किसी एक पार्टी की जागीर नहीं है. उन्होंने कांग्रेस को 'राजनीति का डूबता जहाज' बताते हुए कहा कि जो इसका साथ देगा, वह खुद भी डूब जाएगा.