योगगुरू रामदेव एक बार फिर आंदोलन के मैदान में लौट आए हैं. इस बार वो हुंकार भर रहे हैं रानी लक्ष्मीबाई की सरज़मीन से. मंगलवार को झांसी से उनकी रैली शुरु होगी. क्या है इस रैली का एजेंडा, और क्या है बाबा की रणनीति आजतक संवाददाता ने इन्हीं मुद्दों पर उनसे बातचीत की.