बाबा रामदेव नई मुहिम पर हैं, तो उनके अंदाज भी नए हो गए हैं. सरकार को अपने एलान से हिला देने वाले योग गुरु नए रूप में दिखे. खुले बालों और माथे पर तिलक के साथ मानो उन्होंने प्रतीज्ञा ली है कि जब तक भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा. हालांकि बाबा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को फिलहाल टाल दिया है.