क्या सरकार से दिल्ली में गुरिल्ला वॉर लड़ रहे थे बाबा रामदेव? रामदेव के आंदोलन पर ये खास पेशकश. लेकिन पहले, बाबा रामदेव की गंगा की सौगंध. दिल्ली में अनशन तोड़ने से पहले बाबा रामदेव ने कहा था कि वो हरिद्वार में गंगा नहाएंगे. मंगलवार देर शाम बाबा रामदेव हरिद्वार के हरकी पैड़ी पहुंचे और गंगा में डुबकी लगाई. उन्होंने भारतीय सियासत को पवित्र करने के लिए गंगा की कसम ली.