बाबा रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण अभी आरोपों के भूत से पीछा छुड़ा ही रहे हैं कि उनके पीए पर भी उंगली उठ गई. बालकृष्ण के पीए 10 हजार की पगार पाते हैं लेकिन उनकी हैसियत करोड़पति की है. इस संपत्ति में हेराफेरी के तमाम आरोप हैं.